​2 साल की बेटी को लेकर अपने BF के साथ फरार हो गई विधवा महिला, भाई ने की थाने में शिकायत ​

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के भैरावदा गांव से आ रही है। जहां अपने मायके से एक 25 साल की विधवा महिला अपनी 2 साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गई। इस मामले की शिकायत महिला के भाई ने पुलिस थाना तेंदुआ में की। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय राज प्रताप सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी भीमलाट बैराड़ हाल निवास भैरावदा की शादी पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके यहां बेटी भी हुई थी। और उसके बाद उसके पति की मौत हो गई। अभी बेटी 2 साल की हो गई अब महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। अब इस मामले की शिकायत महिला के भाई ने पुलिस थाना तेंदुआ में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *