सहाब! पूर्व विधायक पर RAPE का आरोप लगाकर 4 लाख हडपने बालों की नजर अब मेरी प्रॉपर्टी पर है,झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे है

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुहारपुरा पुलिया के पास से आ रही है। जहां पीताम्बरा माई के पुजारी बृजेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर पडोसियों पर मारपीट और प्रॉपर्टी हडपने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडित पुजारी ने पुलिस अधीक्षक से इन लोगों से बचाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पुजारी बृजेश शर्मा ने बताया है कि वह छोटा लुहारपुरा स्थिति वाडा में मां पीताम्बरा मंदिर का पुजारी है। उसके पडौसी उसे लगातार प्रताणित कर रहे है। उक्त आरोपी पहले पूर्व विधायक पर झूठा रेप का केस लगाकर उनसे 4 लाख रूपए बसूल चुके है। जिसके चलते अब उनकी नजर उसकी प्रॉपर्टी पर है। जिसके चलते पीडित ने पुलिस अधीक्षक से इनके चंगुल से बचाने की गुहार लगाई है।
Advertisement