युवक के खाते में डले थे 4 लाख 92 हजार रूपए,स्टेटमैंट निकलवाया तो पता चला 182 रूपए बचे है,धोखाधडी की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम पडा मजरा निदानपुर से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने खाते में से 4 लाख 92 हजार रूपए गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने युवक द्धारा दिए गए अकाउंट के स्टेटमेंट सहित अन्य कागजों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

पुलिस थाना पिछोर में शिकायत करते हुए बलराम पुत्र बैनीप्रसाद लोधी उम्र 30 साल ग्राम पड़ा मजरा निदानपुर ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक पिछोर में खाता क्रमांक 31924880188 संचालित है। उसके खाते में 4,92,793 रूपए की राशि पडी थी। जिसके चलते वह घर से एटीएम लेकर पैसे निकालने पहुंचा तो वहां उसके खाते में बैंलस नहीं होने का मैसेज आया।

जिसके चलते वह बैंक पहुंचा और उसने स्टेटमेंट निकलवाया तो सामने आया कि उसके खाते से 27 अक्टूबर तक अज्ञात आरोपीयों ने 4 लाख 92 हजार 611 रूपए निकला लिए। उसके खाते में इन अज्ञात ठगों ने महज 182 रूपए शेष छोडे। जिसके चलते युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *