युवक ने शराब के नशे में पी ली जहरीली दवाई,युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड दिया दम

शिवपुरी। खबर जिले के शेरगढ गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि शराब के नशे में धुत्त होकर जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिससे युवक की अस्पताल में लेकर पहुंचे। परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शेरगढ़ गांव का रहने वाला राजकुमार लोधी उम्र 25 साल ने बुधवार की रात शराब पी थी इसके बाद गोलू ने शराब के नशे में घर में रखी फसल में कीड़े मारने की दवा को पी लिया था। इसके बाद गोलू की तबीयत बिगड़ गई। रात 2 बजे परिजन गोलू को लेकर जिला अस्पताल पंहुचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *