अस्पताल पहुंचने से पहले बुजुर्ग की मौत बुजुर्ग के परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से आ रही है जहां उपचार के लिए लाये गए 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल लाने वाली एम्बुलेंस के ईएमटी पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। खनियाधाना तहसील के देवखो गांव के रहने वाले हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि उसके पिता रब्बा प्रजापति को रात में सीने में दर्द उठा था।

जानकारी के आनुसार उन्हें रात 10 बजे खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उनके उपचार में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा लापरवाही गई। रात में डॉक्टर ने पिता को एक इंग्जेक्शन लगाया था इसके बाद पिता तड़पते रहे लेकिन डॉक्टर सोते रहे काई बार टोकने के बाद भी डॉक्टर उन्हें नहीं देखा साथ ही अस्पताल में एक ही इंजेक्शन उपलब्ध होने की बात कही जो इंजेक्शन पहले ही वह लगा चुके थे।

इसके बाद उसके पिता रात भर तड़पते रहे और आज सोमवार की सुबह 11 बजे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस में भी उनकी तबियत बिगड़ गई थी लेकिन जो इंग्जेक्शन उन्हें दिया जाना था वह भी एम्बुलेंस में उपलब्ध नहीं था। इसके चलते जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके पिता की मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *