गायों को डेम से बहाने के मामले में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज, पैर बांधकर डैम में पटकने का था आरोप

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नयाखेडा के पारौच बांध की छरार से गायों को पटने के मामले में बीते रोज पिछोर थाना पुलिस ने 12 से 15 गायों को डैम में बहाने वाले चार अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 पशु क्रूरता अधिनियम और भादवि की धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

क्या था मामला
बीते 8 अक्टूबर का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से बायरल हो रहा था। इस वीडियों में कुछ गाय पानी में उपर से गिरती हुई सामने आ रही है। जिसमें कुछ गाय डेम से बहती हुई नजर आ रही है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियों पिछोर के नयाखेडा के पारौच नदी पर बने डेम का है। दावा किया जा रहा है कि इमलिया गांव के हुछ लोगों ने इन जिंदा गायों के पैर बांधकर पानी में पटका है।

इस मामले की जांच पिछोर ​पुलिस ने की तो सामने आया कि 8 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे रैंज की ओर से आए 4 अज्ञात व्यक्ति 12 से 15 गायों को कू्ररतापूर्वक लठ्ठों से मारते हुए हांक ले गए और उन्हे डैम की छरार से निकालने लगे। जिससे कुछ गायें डैम मेंं बह गईं। इस पूरी घटना को केदार उर्फ कैलाश पुत्र दुर्जन जाटव निवासी भंवरहार मझरा हरिनगर ने देख लिया, जो वहां पर अपने साथी कप्तान जाटव, संतोष जाटव और दिनेश जाटव के साथ अपने भेडे चरा रहा था। जिसकी शिकायत केदार ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरी जांच के बाद मामले में प्रकरण कायम कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *