देवेन्द्र जैन की जीत को लेकर आश्वस्त समर्थक: जीतते ही शहर में 56 स्थानों पर मिलेंगे 56 भोग,जमकर होगी आतिशवाजी ,50 लाख की शर्त चर्चा में…

सतेन्द्र उपाध्याय@ शिवपुरी। कल मध्यप्रदेश में मतदाताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम के बाहर आएगा। इसे लेेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी तैयारी में है। सभी बडे चैनलों के एक्जिट पोल के चलते भाजपा उत्साह से लबरेज दिख रही है। वही कांग्रेस इन एक्जिट पोल को झूठा बताते हुए कल मतदान के बाद सरकार बनने की ताल ठौंकर रही है।
इसी बीच हम बात कर रहे है शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की यहां भाजपा के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार जैन पत्ते वाले और कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू के बीच सीधा मुकावला है। इसी बीच एक्जिट पोल में यह सीट भाजपा के खाते में जाती हुई दिखाई गई है। इसे लेकर देवेन्द्र जैन के समर्थक इतने आश्वस्त है कि उन्होंने मदगणना के पहले ही जीत के जश्न की तैयारी कर ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन समर्थकों ने अपने भावी विधायक के स्वागत के लिए शिवपुरी शहर के 56 स्थानो पर छप्पन भोग की तर्ज पर 56 प्रकार के व्यंजनों के भंडारे आयोजित करने का ताना-बाना बुना है। जानकारी के अनुसार इनके समर्थकों ने विजय जुलूस के लिए चिन्हित किए गए स्थान पर 56 स्थान को चिन्हित कर वहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों के भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
नाम न छापने की शर्त पर ऐसे एक समर्थक ने हमें बताया कि उस दिन शहर मे इतने प्रकार के व्यंजन के भंडारे होंगे कि शिवपुरी की जनता यह तय नहीं कर पाएगी कि क्या खाएं और क्या छोड़े? एक अन्य सूचना के अनुसार एक पूर्व विधायक के समर्थकों ने पत्ते वालों की जीत के लिए आतिशी तैयारी की है यदि इनकी बात को माना जाए तो उनके अनुसार उस दिन तकरीबन 5 लाख से अधिक की आतिशबाजी चलाई जाने की तैयारी है।
इनका कहना है कि इस जीत के बाद ऐसी आतिशबाजी होगी कि समूचा शिवपुरी ही नहीं बल्कि समूचा जिला गुंजायवान होगा। कुल मिलाकर 30 नवंबर की शाम आए एग्जिट पोल के बाद और मतगणना के पहले प्रत्याशी के समर्थको ने यह मान लिया है कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार जैन जीत रहे हैं तभी तो उन्होंने इस स्तर पर उनके जीत के बाद के जश्न की तैयारी की है।
अब से ठीक 18 घंटे बाद यह फैसला हो जाएगा कि शिवपुरी विधानसभा से कौन जीतता है और कौन हारता है तब यह स्पष्ट होगा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा परिणाम से पूर्व की गई जीत की तैयारी सही साबित होती है अथवा ये लोग हास्य का पात्र बनते है,जो भी हो पर फिलहाल भाजपा प्रत्याशी समर्थको द्वारा की जा रही जश्न की तैयारी शहरवासियों में चर्चा का विषय तो है।
50 लाख रूपए की शर्त चर्चा में
इस दौरान शहर में एक और चर्चा लगभग सभी लोगों की जुबान पर है। शिवपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और केपी सिंह कक्काजू की जीत को लेकर शहर के दो बडे व्यापारीयों में बडी शर्त लगी है। बताया जा रहा है कि यह शर्त हजारों में नहीं बल्कि सीधे 50 लाख रूपए में लगी है। इस शर्त की राशि भी दोनों होटलों बाले व्यापारी ने एक बीच बाले जमींन बाले व्यापारी पर रखी है। जिसमें से जिसका समर्थक जीत जाएगा उसे यह राशि दे दी जाएगी। यह शर्त शहर के चौराहे पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इसमें सच्चाई क्या है यह तो शर्त लगाने बाले ही जाने परंतु यह बात सुर्खियों में बहुत ज्यादा है।
