घर के बाहर खडी महिला को देखकर अश्लील इशारे करता था मनचला,हाथ पकडकर गंदी बात….

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के तानपुर गांव से आ रही है। जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही गांव के एक मनचले युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र के तानपुर गांव में एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव के ही एक युवक ने बुरी नियत से महिला का हाथ पकड़ लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से महिला घबरा कर चिल्लाई ये देखकर युवक मौके से भाग गया। महिला ने घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
