पति के घर से 40 हजार रूपए और बच्चे को लेकर BF के साथ फरार हो गई महिला,पति ने SP से लगाई गुहार- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के रौंदा गांव से आ रही है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने पति के 40 हजार रूपए नगद और बेटे को लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए नगदी और गहने बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए रौंदा निवासी पति ने बताया कि उसकी पत्नि खरई तेंदुआ गांव के शिवकुमार जाटव के साथ भाग गई है। पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि अपने साथ उसका बेटा भी साथ लेकर गई है। पीडित पति ने बताया है कि उसका प्रेमी शिवकुमार अपराधिक प्रबत्ति का है। जिसके चलते उसे अपने बेटे और पत्नि की जान की फिक्र है। साथ ही पति ने आरोपी के कब्जे से उसकी पत्नि बापस दिलाने और नगदी सहित पैसे बापस दिलाने की मांग की है।
Advertisement