चोरों ने 2 घरों में लगाई सेंध सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी चुरा ले गए चोर

पोहरी। खबर जिले पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्रान्तर्गत आने बाले ग्राम हिनोतिया से आ रही है जहां अज्ञात चोरों ने 2 घरों में सेंध लगा दी ओर सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार संजय पुत्र रामसेवक शर्मा ने बताया कि दुकान के अंदर के चोक का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 10000 रु नगदी एव चांदी की खगरिया, तोड़िया व करधौनी ले गए।
फरियादी दौलतराम परिहार ने बताया कि वह अपनी लड़की की बारात लेकर ग्वालियर गए हुए थे जहा घर में रखे सुटकेश को अज्ञात चोर ले गए जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगदी 3000रु रखे हुए थे। बही चोर सूटकेश को पास में स्थित एक खेत में छोड़ गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement