बाईक से दोस्त के साथ पेट्रोल लेने जा रहा था युवक,फ्लाई ओवर पर कार ने उडा दिया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के घुरवार फ्लाईओवर ब्रिज से आ रही है। जहां बीते 25 नवंबर की सुबह घर से अपनी बाईक में पेट्रोल लेने के लिए निकले दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां दोनों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। जहां आज रात्रि में एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मेघोनाबड़ा गांव का रहने वाला छोटेलाल यादव पुत्र यशवतं यादव उम्र 35 साल अपने एक साथी जितेंद्र योगी के साथ बाइक पर सवार होकर डीजल भराने पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी।
बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां छोटेलाल यादव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जितेंद्र की हालत पहले से बेहतर बताई गई है। बता दें छोटेलाल यादव अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है। बदरवास थाना पुलिस द्वारा कार को जब्त कर लिया गया था।
