पत्नि को मारपीट कर घर से भगा दिया,बेटे को भी छीन लिया ,जब मिलने आई तो ससुरालजनों ने चाकू से हमला बोल दिया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे से आ रही है। जहां एक महिला को उसके ससुरालजनों ने मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके बाद उसका बेटा भी उन्होंने अपने पास रख लिया। जब उसके बेटे से मिलने उसकी मां पहुंची तो उसपर ससुरालजनों ने चाकू से हमला बोल दिया। इस मामले में अब मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए गजाला बेगम पत्नी सरवर खान निवासी नीलगर चौराहा हाल निवासी मोहना जिला ग्वालियर ने बताया कि उसके पति ने 2 साल पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। लेकिन उसके बेटे को पति ने अपने पास रख लिया था सोमवार को वह अपने बेटे से मिलने ससुराल गई तो सास नजमा, चचिया सास ननही, जेठ रियासत खान, चाचा ससुर समीउल्ला ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
जिसकी रिपोर्ट उसने देहात थाने में की लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीडिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
