शिवपुरी की छात्र की ब्राजील में मौत: कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी की ओर से 10 दिन के टूर पर गया था

शिवपुरी। यह दुखद खबर ब्राजील से आ रही है। जहां शिवपुरी के एक युवक की कैलिफोर्निया में मौत हो गईं उक्त युवक घर का इकलौता बेटा था। इस मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में शोक की लहर दौड गई।
जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता शेर सिंह सरदार का इकलौता 23 साल का बेटा नवजोत सिंह अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीबीए की पढ़ाई करने दो माह पहले गया था। बताया गया है कि नवजोत सिंह कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी की ओर से अपने कुछ साथियों के साथ 10 दिन के लिए ब्राजील टूर पर गया था। जहां नवजोत सिंह और उसके चंडीगढ़ के रहने वाले एक साथी की अज्ञात कारणों के चलते तबीयत बिगड़ गई।
दोनों को ब्राजील के किसी अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती कराया था। जहां नवजोत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दीप के दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।
रोते हुए परिजन बोले बेटे का शव दिला दो बस
मृत स्टूडेंट पिता शेर सिंह सरदार का कहना है कि बेटे की मौत की असल वजह अब तक नहीं बताई गई है। इसके अतिरिक्त शेरा सिंह ने प्रशासन ने बेटे के शव को वापस घर लाने के लिए मदद की गुहार भी लगाई है। बता दें कि शेरा सिंह सरदार की एक बेटी इंग्लैंड में रहकर पढ़ाई कर रही है।
इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने परिवार की हर संभव प्रशासनिक मदद की बात कही है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम को परिवार से मिलकर सहयोग करने के निर्देश दिया है।
