अगर शादियों में पार्किंग न होने के चलते जाम लगा तो मैरिज गार्डन संचालकों की खैर नहीं,32 को थमाएं नोटिस

शिवपुरी। आज शिवपुरी में यातायात पुलिस ने शादी शुरू होने से पहले ही मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किए है। यातायात प्रभारी सूवेदार रणवीर सिंह ने बताया है कि जिस भी मैरिज गार्डन के पास पार्किग नहीं है और अगर उनके यहां शादी में जाम की स्थिति निर्मित होगी तो ऐसे मैरिज गार्डन के संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी। आज उन्होंने पहले 32 मैरिज गार्डन के संचालकों को नोटिस जारी किए है।

Advertisement
