भैंस को पानी पिलाने की कहकर गई शिवपुरी की युवती, घर से 30 हजार लेकर श्योपुर के BF के साथ भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां एक 18 साल 6 माह की युवती अपने बीएफ के साथ घर से 30 हजार रूपए चुराकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए पीडिता के पिता ने बताया है कि वह अपनी पत्नि के साथ देवता के स्थान रानीपुरा गए हुए थे। घर पर चारों बच्चों को छोडकर चले गए थे। जब लौटकर आए तो उसकी 18 साल 6 माह की बेटी घर से गायब थी। परिजनों ने जब घर में तलाश की घर में रखे 30 हजार रूपए भी बेटी साथ में ले गई।

जब परिजनों ने और बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि दीदी भैंस को पानी पिलाने की कहकर गई है और बापस नहीं लौटी। इस मामले में परिजनों ने आशीष धाकड निवासी बमनवास जिला श्योपुर पर संदेह जाहिर करते हुए बताया कि उनकी युवती इस युवक से बात करती थी। जिसके चलते इसपर उन्हें शक है। इस मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *