धान की थ्रेसिंग करते समय 13 साल की ऋषिका का दुपट्टा थ्रेसर में चला गया,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के सेसई गांव से आ रही है। जहं अपनी मां के साथ मजदूरी करने गई एक 13 साल की किशोरी का दुपट्टा थ्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मासूम को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां मासूम का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार संगीत जाटव पत्नि सुगर सिंह जाटव निवासी सेसई अपनी 13 साल की बेटी ऋषिका जाटव के साथ गांव के ही भगोली सरदार के खेत में थ्रेसिंग करने अपने साथ ले गई थी। धान की थ्रेसिंग करते समय अचानक थ्रेसर में मासूम का दुपट्टा चला गया। जिससे वह थ्रेसर की चपेट मे आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मासूम का इलाज जारी है।
Advertisement
