BSP प्रत्याशी के लिए वोट मांगने शिवपुरी में हरियाणी डांसर सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, भीड को संभालने पुलिस को करनी पडी मशक्कत

शिवपुरी। आज मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं का आखिरी दिन था। आज से चुनाव का प्रचार पूरी तरह से थम गया है। अब दो दिन बाद यहां मतदान होना है। जिसके चलते सभी प्रत्याशीयों ने आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। इसी के चलते आज शिवपुरी में बसपा उम्मीदवार एवरन सिंह गुर्जर के समर्थन में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें मशहूर डांसर सपना चौधरी भी शामिल हुईं। सपना ने भाषण देने के साथ-साथ मंच से ठुमके भी लगाए।
सभा स्थल पर सपना चौधरी को देखने के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। खुद सपना चौधरी ने भी माइक से मौजूद भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की। डांस के बाद सपना चौधरी ने पब्लिक से बसपा प्रत्याशी एवरन सिंह गुर्जर को भारी मतों से जिताने के लिए भी कहा। इस दौरान सपना को देखने इतनी भीड एकत्रित हो गई थी कि पुलिस को बडी मशक्कत करनी पडी।
शिवपुरी के पुराने बस स्टेण्ड प्रांगण में आज सभा के दौरान बसपा प्रत्याशी एवरन सिंह गुर्जर ने झोली फैला कर जनता के सामने नतमस्तक होकर साष्टांग प्रणाम किया और वोट मांगे। बसपा के इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भीड़ सपना चौधरी को देखने पुराने बस स्टैंड पहुंची हुई थी।
डांस का वीडियों यहां देखें