कलेक्टर ने 4 आदतन अपराधियो को तीन माह के लिए किया जिला बदर,1 को किया थाना अटैच

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर आज जिले के निम्नलिखित 04 अपराधियों को तीन माह के लिये जिलाबदर एवं 01 अपराधी को थाना अटैच किये जाने का आदेश पारित किया।
जिलाबदर
राजू सिंह पुत्र मानसिंह ठाकुर वैश उम्र 39 साल निवासी ग्राम थरखेड़ा थाना अमोला जिला शिवपुरी (म.प्र.)कैलाश पुत्र बच्चू सिंह यादव उम्र 47 साल निवासी ग्राम सरखड़पुर थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.),रामकुमार पुत्र ओमप्रकाश रावत उम्र 38 साल निवासी ग्राम खैरोना हाल कोटानाका थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी (म.प्र.), बलवीर रावत पुत्र कैलाश रावत उम्र 35 साल निवासी ग्राम लालगढ़ थाना सिरसौद जिला शिवपुरी (म.प्र.), इसके साथ ही बनवारी पुत्र सुंदरा आदिवासी उम्र 57 साल निवासी ग्राम सोनीपुरा थाना पोहरी जिला शिवपुरी (म.प्र.) को थाना अटैच किया है।
