टमाटर की फसल में पानी देने को लेकर विवाद, 5 लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार के 4 सदस्यों पर हमला हुआ यह सभी खेत में टमाटर की फसल में पानी दे रहे थे, तभी 5-6 हमलावरों ने हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है।

तेंदुआ थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है। संत कुमार धाकड़ उम्र 30 साल के बेटे हरीचरण धाकड़ ने बताया कि बुधवार को हमारे खेत के पास रामदयाल धाकड़ ने तार फेंग्सिन कर दी थी। इसका विरोध मेरे भाई हमीर सिंह ने किया था। रामदयाल ने बैठकर मामले में समझौता आज करने की बात कही थी।

संत कुमार धाकड़ ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे वह अपने टमाटर के खेत पर पानी दे रहा था। इस दौरान उसका भाई हमीर सिंह धाकड़, दौलत सिंह धाकड़ और भगवान सिंह धाकड़ भी खेत पर थे। इसी दौरान रामदयाल धाकड़, शिशुपाल धाकड़, अरविंद धाकड़, दिलीप धाकड़ और उनके साथ अज्ञात लोग हाथों में लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए और एकाएक चारों भाइयों पर हमला बोल दिया। इस हमले में हम चारों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी शिकायत तेंदुआ थाना पुलिस में दर्ज कराई है। तेंदुआ थाना पुलिस रामदयाल धाकड़, शिशुपाल धाकड़, अरविंद धाकड़, दिलीप धाकड़ के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *