रात्रि में कक्काजू के घर के पास रोड पर भीड हो रही थी एकत्रित, FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। इसे लेकर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है और इसी बीच खबर आई कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के पी सिंह कक्काजू के घर पर कुछ लोगों को रात्रि में बैठक करने बुलाया है।
इस मामले की सूचना पर प्रशासन और एसटीएफ की टीम और फिजीकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्रशासन ने देखा तो घर के आगे रोड पर लोग भीड में खडे हुए दिखे। जो प्रशासन को देखते हुए मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने एसटीएफ की टीम की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है।
इस मामले में कुछ लोग आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे थे। जिसके चलते एसटीएफ की टीम ने फिजीकल थाने में आचार संहिता का उल्लघन करने की शिकायत दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
अनूप श्रीवास्तव, निर्वाचन अधिकारी,विधानसभा क्षेत्र पोहरी
