युवक के सीने में चाकू को घौंपकर भाग गए थे दो भाई,पुलिस ने 24 घंटे मेें ही गिरफ्तार कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज शराब पार्टी के दौरान हुए विबाद में दो सगे भाईयों ने एक युवक के सीने में चाकू घौंप दिया। उसके बाद वह चाकू को सीने में घोपकर ही मौके से भाग गए। इस मामले में युवक को नाजुक हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी राजीव दुबे ने आरोपी ​भाई शिवराज रावत और गोपाल रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पीडित अलबेल सिंह रावत को ग्वालियर रैफर करने के बाद दोनो की तलाश शुरू की थी। जहां पुलिस ने इन दोनों आरोपीयों को घटना के महज 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *