दीवान जी की पत्नि SP के पास पहुंची: बोली मेरे नाती और नतबहु उसे BLACK-MAIL कर रहे है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पाए एक प्रधान आरक्षक की पत्नि अपने ही नाती और नतबहु पर ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। महिला का आरोप है कि उसका नाता और नतबहु उसे और उसके पति प्रधान आरक्षक को झूठे केस में फंसाकर पैसे एंठना चाहती है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कोलारस कस्बे की राई की पौर की रहने वाली रामवती जाटव ने बताया कि उसका पति हजारी लाल जाटव पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मेरे दो बेटे हैं बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। मेरे बड़े बेटे के पुत्र राजकुमार जाटव और उसकी पत्नी रवीना, मुझे व मेरे पति और मेरे छोटे बेटे और उसकी पत्नी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे कर ब्लैकमेल करती है।
इसमें उनका सहयोग मेरे नाती की पत्नी के मायके वाले कर रहे हैं। अब तक मेरे नाती और उसकी पत्नी ने हमसे सोने-चांदी के जेवरात से लेकर 2 लाख रुपए तक वसूल लिए हैं। रामवती जाटव का कहना है कि अब वह हमसे 3 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रही है पैसे ना देने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है।
पैसों की मांग को लेकर 3 नवंबर की रात हमारे साथ घर में घुसकर मारपीट भी की गई थी, इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज है। आज नाती राजकुमार जाटव और उसकी पत्नी रवीना जाटव और रवीना के मायके वालों की शिकायत लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंची है और अपने नाती और उसकी पत्नी से छुटकारा चाहती है।