कोर्ट रोड का 22 साल का आशु मंगल अपने सौंतेले पिता की व्यवहार से था परेशान, WHATS-APP पर भेजा था सुसाईड नोट, पिता के खिलाफ FIR

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड से आ रही है। जहां बीते 8 मई की रातिर में अपने ही घर में तीन अलग अलग तरीकों से फांसी लगाकर आत्महत्या के प्रयास और उसके बाद सुसाईड के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पुलिस आशु के पिता के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है। उक्त युवक अपने सौतेले पिता की प्रताणना से परेशान था। जिसके चलते उसने एक के बाद एक तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था।
यहां बता दे कि शहर के कोर्ट रोड पर निवासरत आशु उर्फ आशुतोष उम्र 22 साल ने अपने ही घर में बीती 8 मई की रात्रि में पहले जहर खाकर सुसाईड करने क प्रयास किया। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ तो उसने अपने हाथ की नश काट ली। उसके बाद भी उसकी जान बच गई तो युवक ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक आशु की मां रेखा ने कोर्ट रोड के रहने बाले मदन मंगल से दूसरी शादी की थी। आशु भी अपनी मां के साथ अपने सौंतेले पिता के घर में ही रहता था। परंतु वह अपने पिता के सौतेले व्यवहार से तनाव में रहता था। जिसके चलते उसने तीन अलग अलग तरीकों से सुसाईड करने का प्रयास किया था। बताया गया था कि आशु और उसके सौतेले पिता मदन मंगल के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। जिसके चलते आशु ने आत्महत्या कर ली थी। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी।
वाट्सएप से खुलासा हुआ कि युवक ने पिता के चलते की है सुसाईड
आशु की मौत के बाद पुलिस लगातार पड़ताल कर रही थी। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाने से और सांस रुकने से पाया गया था। जांच के दौरान आशु के मोबाइल से कुछ व्हाट्सएप चैट पुलिस को मिले थे। यह मैसेज आशु ने सुसाइड से कुछ समय पहले अपनी नानी रतन अग्रवाल को भेज थे। नानी को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में आशु ने अपनी नानी को लिखा था कि……
“नानी में शरीर से बड़ा हो गया तो क्या में आखिर 20 साल का एक बच्चा ही तो था लेकिन अब मुझसे नही सहा जा रहा, नानी अब मुझसे नही सहा जा रहा और इन सव में माँ का कोई दोष नही है मैने बचपन से ही किसी का प्यार नही देखा में शुरु से ही पूरा टूट गया वस इस लिये यह करना पड़ रहा है मेरा दाग मदन मंगल से नही लगवाना और मेरी माँ का ख्याल रखना”
सौतेले पिता के खिलाफ आत्महत्या उत्प्ररेण का मामला दर्ज
इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक की माँ रेखा पत्नि मदन मंगल व मृतक की नानी रतन अग्रवाल के बयान लिए थे जिसमें आशु के साथ सोतेला व्यबहार व मानसिक प्रताड़ना दिये जाने से मानसिक स्थिति खराब होने से मानसिक क्लेस से छुटकारा पाने की नियत से फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। जांच के उपरान्त पुलिस ने आशु के सौतेले पिता मदन मंगल के खिलाफ आत्म हत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।