ट्रॉली किराए के बहाने ले जाकर बेचने व खरीदने वाले दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने ग्रामीण की ट्रॉली किराए के बहाने ले जाकर बेचने और खरीदने वाले दो लोगों के खिलाफ अमानत मे खयानत सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत ग्रामीण द्वारा करैरा थाने में दर्ज कराई गई थी।
जानकारी के आनुसार ग्राम रोड करैरा के रहने वाले राजेश उम्र 45 साल पुत्र सीताराम यादव ने अपने पहचान के नरेन्द्र प्रजापति को 18 माह पहले अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली को किराए पर दी थी। लेकिन नरेंद्र प्रजापति ने उस ट्रॉली को फतेहपुर गांव के रहने वाले रानू राजा परमार को बेच दी और जो पैसे मिले उन्हें खर्च भी कर दिया।
जब यह बात राजेश यादव को पता लगी तब राजेश ने नरेंद्र प्रजापति से ट्रॉली वापस या ट्रॉली के पैसे देने की बात कही लेकिन नरेंद्र ने ना ही ट्रॉली वापस लौटाई और ना ही ट्रॉली के पैसे वापस लौटाए। करैरा थाना पुलिस ने राजेश यादव की शिकायत पर बुधवार की शाम नरेंद्र प्रजापति और रानू राजा परमार के खिलाफ अमानत मे खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।