दीपावली से पहले पुलिस का जुआ के फड पर छापा,13 जुआरी दबौचे

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक साथ 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 23 हजार 550 रुपए नकद भी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को ग्राम करसेना में जुआ खेले जा रहे की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद करसेना गांव में दविश दी गई थी। जहां रावत मोहल्ले मे पुरानी पाटोर के पास कई लोग एक साथ ताश के पत्तों के साथ हार-जीत का दाव लगा रहे थे।

पुलिस ने 12 जुआरी आकाश, कल्याण सिंह, सोनू, राकेश, धर्मेन्द्र, गोलू, जितेन्द्र, रामलखन, अरविन्द, भानू रावत, गनेश, राजकुमार को घेरकर पकड़ा। पुलिस ने सभी के पास से जुआरियों के पास से 23 हजार 550 नकदी भी जब्त की। पकड़े गए 12 जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, प्रधान आरक्षक महेश दत्त शर्मा, प्रआर. अभय सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, काले खानं, विमल बौहरे, अरूण राठौर, रवि कुशवाह, संजय जाट, सोनू गुर्जर, अर्जुन जाट, महिला आरक्षक प्रीति राठौर मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *