तेज रफ्तार बस का टायर फटा, बस अनिय़ंत्रित होकर पलटी , मच गई चीख-पुकार

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास फोरलेन हाईवे से आ रही है जहां आज य़ात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गयी इस हादसे में बच्चे व महिला सहित करीब 25 लोग घायल हो गये है। इस मामले की सूचना पर सुभाषपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ घायलों को मोहना और कुछ लोगो को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी 78 एफटी 5778 अहमदाबाद से भिण्ड जा रही थी। तभी अचानक बस का टायर फट गया जिससे ड्रायवर का बस से संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस मामले की सूचना पर सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *