नशे पर प्रहार: शिवपुरी पुलिस ने 20 आरोपीयों से जप्त की 231 लीटर अवैध शराब

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा अभियान प्रहार के चलते अबैध शराब एवं मादक पदार्थों का नशा करने एवं बेचने बालों पर कार्यवाही करते हुये 20 प्रकरणों मे 20 आरोपी कुल 231 लीटर कीमती 39730 रु. की अबैध शराब, एनडीपीएस मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए आज विभिन्न थानों द्वारा अबैध मादक पदार्थों का सेवन करने बाले स्थानों एवं अवैध शराब पीने एवं पिलाने बाले 117 होटल, ढाबे, सूने इलाके आदि को चैक किया ।
शिवपुरी पुलिस द्वारा अबैध शराब के 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 आरोपियों को गिरप्तार किया गया है, उक्त प्रकरणों मे कुल 231 लीटर कीमती 39730 रुपये की अबैध शराब जप्त की गई है ।इसके अतिरिक्त थाना करैरा द्वारा एनडीपीएस के एक प्रकरण मे दो लोगों को पकड़ कर कार्यवाही की है।
