अचानक स्कूल में निकल आया 6 फीट का सांप,छात्रों में हडकंप, सरपंच और उपसरपंच ने लाठियों से मारा

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कूडा राई गांव के प्राथमिक विद्यालय से आ रही है। जहां स्कूल में क्लास के दौरान एक 6 फिट का जहरीला सांप आ गया। सांप को देखकर छात्रों और शिक्षकों में हडकंप मच गया। तत्काल इस मामले की सूचना गांव में पहुंची तो सरपंच और उपसरपंच लाठियां लेकर स्कूल की तरफ दौडे। जहां दोनों ने मिलकर इस सांप को लाठियों से मारा।
जानकारी के अनुसार कूड़ाराई गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने की सूचना जैसे ही गांव के सरपंच पल्लन यादव व उपसरपंच हरवंश यादव को लगी तो वह दोनों स्कूल पहुंच गए। दोनों ने मिलकर सांप को स्कूल परिसर से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन सांप बच्चों की कक्षाओं की ओर बढ़ने लगा तो सरपंच और उपसरपंच ने सांप को लाठियों से हमला कर मार दिया।
बताया गया है कि जिले में बारिश के दौरान स्कूल परिसर में घास सहित अन्य पौधे उग आते है जिन्हें स्कूल प्रबंधन के द्वारा नहीं हटवाया जाता है ऐसे में कई जहरीले जीवजंतु इन्ही घासफुस में छिप कर बैठ जाते है ऐसा ही माहौल कूड़ाराई के शासकीय स्कूल में देखने को मिला स्कूल परिसर में घास फूस खड़ी हुई है। जिसके चलते सांप देखा नहीं जा सका सांप जब स्कूल की कक्षाओं में प्रवेश करने का प्रयास करने लगा तब एकाएक सांप को स्कूल प्रांगण में देखा गया हालांकि बच्चों की ओर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए जहरीले सांप को मारा गया।
