गांव में शांति और सौहार्द ​खराब करने की साजिश: फिर खंडित की भगवान शिव की मूर्तिया

कोलारस। खबर जिले के अनंतपुर गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने चुनाव से पहले गांव में सामाजिक सौहार्द को बिगाडने की कोशिश की है। इस अज्ञात गांव ने गांव के ही हनुमान मंदिर में स्थापित भगवान शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। इस मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस चौकी लुकवासा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अनंतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी गोपी लाल शर्मा ने बताया कि वह रविवार की सुबह मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्हें शिव परिवार के भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा खंडित मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था।

गौरतलब है कि कुछ माह के भीतर ही शिव भगवान की मूर्तियों को खंडित करने का अनंतपुर गांव में यह तीसरी बार हुआ है। इससे पहले दो बार सिंध नदी किनारे हनुमान मंदिर पर मूर्तियों खंडित करने का काम अज्ञात शरारती तत्व कर चुके है। गांव में लगातार हो रही मंदिरों में तोड़फोड़ के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। आज फिर इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *