ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय: महिला पुलिस कर्मी रानी तोमर का गुम हुआ मोबाइल लौटाया, रानी तोमर बोली THANKU

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला पुलिस कर्मी का मोबाइल वापस किया। ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए महिला आरक्षक ने ऑटो चालक को धन्यवाद दिया है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना में पदस्थ महिला आरक्षण रानी तोमर कोतवाली क्षेत्र में रहती हैं। दो दिन पहले उनका मोबाइल कस्टम गेट के पास गिर गया था। इसी दौरान ऑटो चालक पंकज गुप्ता को यह मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था।

ऑटो चालक पंकज गुप्ता ने बताया कि वह एक समाज सेवी आलोक इंदौरिया के घर पर कुछ सामान छोड़ने गया हुआ था। इसी दौरान उसने यह बात उन्हें बताई थी। जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि यह मोबाइल फिजिकल थाना में पदस्थ रानी तोमर का है। जिसे ऑटो चालक ने फिजिकल थाना आकर उन्हें सौंप दिया। मोबाइल सुपुर्दगी के समय ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया। जो जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *