आज फिर कलेक्टर ने इन 9 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 27.10.2023 को जिले के निम्नलिखित 09 अपराधी को जिलाबदर किये जाने का आदेश पारित किया है।

इनपर की है जिला बदर की कार्यवाही

  1. मलखान सिंह पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर उम्र 35 साल ग्राम खोड़न, चौकी मगरौनी थाना नरवर, जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  2. राजू गुर्जर पुत्र जसरथ गुर्जर उम्र 39 साल ग्राम पुरानी मगरौनी, चौकी मगरौनी थाना नरवर, जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  3. रिंकू राजा पुत्र चार्ली राजा परमार उम्र 35 साल, ग्राम पिपरोदा उबारी, मायापुर हाल धुबिया तालाब के पास खनियांधाना थाना खनियांधाना, जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  4. धर्मवीर पुत्र रावराजा यादव उम्र 29 साल ग्राम पनिहारा थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी 3 माह के लिए
  5. विनोदी पुत्र बालूराम रावत उम्र 50 साल, निवासी ग्राम कालामढ़ थाना बैराड़, जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  6. राजकुमार पुत्र इमरत पाल उम्र 35 साल निवासी दिनारा थाना दिनारा परगना करैरा जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  7. वीरभान सिंह पुत्र अजब सिंह यादव उम्र 38 साल, निवासी ग्राम खजरा थाना खनियांधाना, जिला शिवपुरी (म.प्र.)3 माह के लिए
  8. जसरथ उर्फ दशरथ राय पुत्र रामकिशन राय उम्र 46 साल निवासी चौका रोड़ बामौरकलां थाना बामौरकला जिला शिवपुरी (म.प्र.) 3 माह के लिए
  9. रोशन पुत्र सियाराम यादव उम्र 49 साल निवासी सेकरा थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी (म.प्र.) 1 साल के लिए
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *