शिवपुरी के लिए अच्छी खबर: जिला चिकित्सालय में आई दो और डायलिसिस यूनिट, अब 10 लोगों की हो सकेगी डायलिसिस

शिवपुरी। आज शहर में डायलिसिस नही होने के चलते ग्वालियर भागने बालों के लिए यह अच्छी खबर है। जिला अस्पताल की डायलेसिस यूनिट में दो और नई डायलिसिस मशीनें आने आ गई हैं।
अब यहां एक दिन में दस लोगों की डायलिसिस हो सकेगी। इन डायलिसिस मशीनें आने से मरीजों की वेटिंग खत्म हो जाएगी।
विदित हो कि शिवपुरी जिला अस्पताल में अभी तक तीन डायलिसिस मशीनें लगी हुई हैं। इन पर डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या 14 है। ऐसे में मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ता था।
इसी क्रम में यहां पिछले लंबे समय से डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग चल रही थी। मंगलवार को जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में दो और नई मशीनें आ गई हैं।
ऐसे में अब तक यहां एक दिन में होने वाले छह डायलिसिस की संख्या बढ़ कर अब दस हो जाएगी। ऐसे में जिन मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ता था, अब वह इंतजार खत्म हो जाएगा।