बीच शहर में दुकानदार सुरक्षित नहीं,रात में चटकाए ताले,एक दुकान में सफल नहीं हुआ तो दूसरी दुकान से कपडे चुरा ले गया चोर

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र से आ रही है जहां आज ​चोंरो ने प्रगति बाजार में पहले एक चोर ने निगोती हेन्डलूम को निशाना बनाते हुए ताले तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। उसके बाद जब अंदर से लॉक लगा होने के चलते दुकान का ताला नहीं खुला तो चोर ने एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में बुधवार रात हजारों रुपए की कपड़े चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत दुकानदार ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेडीमेड दुकान के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात दुकान के ताले लगाकर में अपने घर चला गया था । आज सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने सूचना देकर बताया कि मेरी दुकान की ताले टूटे पड़े हुए हैं। दुकान पर आकर देखा तो हजारों रुपए के बच्चों सहित अन्य वूलन के कपड़े चोरी हो गए थे। चोरी हुए कपड़ों की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपए है। अब बीच शहर में दुकान में इस तरह से चोरी की बारदात को लेकर व्यापारीयों में आक्रोश है। यह चोरी की बारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीव्ही में भी कैद हो गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *