सिल्वर पार्क के पास हाईवे पर मिली खून से सनी लाश,सिर में चोट का गंभीर निशान

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि बदरवास के होटल सिल्वर पार्क के पास में हाईवे किनारे एक खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस युवक की शिनाक्त का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार सुमेला गांव का रहने वाला खच्चूराम पुत्र शंकरसिह खंगार मंगलवार की रात अपने गांव वापस लौट रहा था जिसे सिल्वर होटल के पास हाईवे किनारे एक युवक मृत अवस्था पड़ा दिखाई दिया था। सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया था लेकिन मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मृतक करीब 30 से 35 का है जिसके सिर में चोट के गंभीर निशान है। कयास लगाए जा रहे है कि वह किसी वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ होगा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *