सडक किनारें मिला हेडमास्टर का शव,परिजन बोले झोलाछाप डॉक्टर ने लूट के बाद हत्या कर दी है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक हेडमास्टर के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लूट कर उनके बेटे की हत्या कर दी है। इस मामले की शिकायत कर पीडित परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिसपर से पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए नंदकिशोर जाटव के परिजनों ने बताया है कि उनका बेटा नंदकिशोर जाटव जो कि हैडमास्टर के पद पर पदस्थ है उसका शव बीते 12 अक्टूबर को सडक के किनारे संदेहाष्पद हालात मेें मिला था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि नंदकिशोर के पास 30 हजार रूपए और मोबाईल था जिसे झोलाछाप डॉक्टर गजराज सिंह गौतम और उनके दो अन्य साथियों ने मिलकर लूट लिया और उसके बाद उसके बेटे की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
