नगर पालिका की पीआईसी की बैठक कल,वार्ड 10, 20, 26 ,33 ,36 ,38 और 39 उपेक्षा का शिकार, पढिए क्या बोली सरोज रामजी व्यास

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की कल पीआईसी की बैठक शिवपुरी नगर पालिका में आयोजित होनी है। जिसमें नगर पालिका की और से जो बिंदू सामने आए है। उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवपुरी नगर पालिका अब पूरे भेदभाव से काम कर रही है। शिवपुरी नगर पालिका के हालातों की बात करें तो यहां खुलेआम कुछ वार्ड उपेक्षा का शिकार हो रहे है। इन सभी वार्डो के हालात यह है कि यहां एक भी बिंदू को पीआईसी की बैठक में स्थान नहीं दिया गया है।

अब यह हालात क्यों बने यह तो सभी पाठक भली भांति समझ गए होंगे। परंतु पब्लिक के साथ इस तरह का भेदभाव समझ से परे है। पार्षदों की अंदरूनी कलह का खामियाजा अगर पब्लिक को उठाना पडा तो फिर शिवपुरी शहर में विकास की वयार किस हिसाब से बहेगी यह तो आने बाला समय ही बताएगा।

यहां बता दे कि वार्ड क्रमांक 10 गोपी शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नपाउपाध्यक्ष अन्नी शर्मा को हराकर नगर पालिका में पहुंचे है। परंतु उनका वार्ड भी उपेक्षा का शिकार हो गया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 20 में विजय शर्मा के साथ भी उपेक्षा की गई है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 26 से खुद नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास पार्षद है। परंतु उनके वार्ड में से कोई भी काम पीआईसी की बैठक में शामिल नहीं किया गया है।

इसके साथ ही सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने बाली भाजपा की वार्ड नंबर 33 की पार्षद रवीना बेगम को भी उपेक्षित किया गया है। यहां भी कोई भी काम को पीआईसी की बैठक में स्थान नहीं दिया गया है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर के वार्ड को भी कोई स्थान नहीं दिया गया है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 38 से सांसद के पी यादव के कोटे से मिले टिकिट से पार्षद बने वेदांश सविता का वार्ड पूरी तरह से अपेक्षा का शिकार हो रहा है। यहां हालात यह है कि नगर पालिका सडक तो दूर स्ट्रीट लाईट भी पार्षद को उपलब्ध नहीं करा रही है। ऐसे में पार्षद का अपने घर से बाहर निकलना दूबर हो गया है।

इनका कहना है
जब शिवपुरी नगर पालिका में श्रीमंत ने शपथ ग्रहण कराई थी तो उस समय सभी पार्षदों को कहा कि वह अपने वार्ड के अध्यक्ष है। उनके काम में कोई अडंगा नहीं आएगा। परंतु इस तरह से अगर यह बात सामने आई तो इसमें श्रीमंत के आदेश की अवेहलना है। हम श्रीमंत के समक्ष यह पूरा मामला रखेगे। बांकी ऐसा नहीं है कि किसी से पर्शनल उपेक्षा की गई है। जिन्होंने जो बिंदू अपने वार्डो में बताए है उन्हें स्थान दिया गया है। अब चुनाव हो गया शहर के विकास में अब सभी को भागीदारी करनी है और हम सब मिलकर शहर के विकास में जी जान लगा देंगे।
सरोज रामजीलाल व्यास,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी।

पढिए पीआईसी की बैठक के बिंदू





Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *