शिवपुरी के पिछोर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया: कपडा फाड राजनीति पर बोले ऐसे लोग सत्ता में आएंगे तो जनता का क्या हाल करेंगे

शिवपुरी। आज शिवपुरी दौरे पर आए मध्यप्रदेश सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ​पिछोर विधानसभा के पिछोर और खनियांधाना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी अध्यक्षक कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जमकर बरसते हुए कहा कि इनके नेताओं के हाल तो आप देख ही सकते है।

सिंधिया ने कपडा फाडने बाले बयान पर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता की इतनी लालच है, सत्ता की इतनी भूख है कि वहां तो कपड़े फाड़ने की नौबत आ गई है। एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने का ऑर्डर अपने कार्यकर्ताओं को दे रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे लोग सत्ता में आएंगे तो गरीब जनता का क्या हाल करेंगे।

बता दें कि आज सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी विधानसभा पिछोर विधानसभा में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान एकजुट करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकर्ताओं में जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *