हाथी बिगाडेगा समीकरण: राठखेडा के लिए मुसीबत बनेंगे प्रद्दुम्मन, प्रह्लाद को टिकिट मिला तो शांत रहेेगे

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा की है। जहां कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी कैलाश कुशवाह को मैदान में उतारा है। दूसरी और कांग्रेस पार्टी की और से टिकिट की दाबेदारी कर रहे प्रद्दुम्मन वर्मा वछौरा को पार्टी ने टिकिट नहीं दिया। जिसके चलते वह पार्टी से बतागत करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अब यह अपनी पार्टी को नुकसान देने के लिए हाथी की सबारी करने की तैयारी में है।

सूत्रों की माने तो कांग्रेस से टिकिट के प्रबल दावेदार माने जाने बोले प्रद्दुमन्न वर्मा बछौरा का लगातार लास्ट टाईम पर टिकिट कट रहा है। जिसके चलते अब वह पार्टी के इस निर्णय से नाराज दिखाई दे रहे है। सूत्रों की माने तो प्रद्दुम्मन वर्मा बछौरा इस बार अपनी पार्टी से खिलाफत करने की तैयारी में है और वह अपनी पार्टी को आइना दिखाना चाहते है।

माना जा रहा है कि प्रद्दुम्मन वर्मा इस क्षेत्र में धाकड समाज को लेकर प्रमुखता से दाबेदारी दिखाते आ रहे है। परंतु पार्टी ने इनकी दाबेदारी को महत्व नहीं दिया तो वह अब पार्टी को आइना दिखाने के लिए हाथी की सबारी करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगर भाजपा यहां से मंत्री सुरेश धाकड को टिकिट देगी तो वह सुरेश धाकड को पराजित करने के लिए बसपा पार्टी से चुनाव लडने की तैयारी में है। सूत्रो की माने तो वह बसपा पार्टी से भी टिकिट को लेकर बातचीत कर चुके है और बसपा पार्टी भी उन्हें आश्वास्त कर चुकी है।

दूसरी और बताया यह भी जा रहा है कि बसपा पार्टी भी अब तक उनके नाम की सूची भी फाईलन करने की तैयारी में थी। परंतु प्रद्दुम्मन ने पार्टी को बता दिया है कि वह चुनाव तभी लडेंगे जब यहां से टिकिट मंत्री राठखेडा को मिलेगा। अगर यहां से भाजपा प्रह्लाद भारती को अपना प्रत्याशी बनाती है तो वह रिश्तेदारी के चलते चुनाव नहीं लडेगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *