जमीन के बंटवारे के विवाद में तीन भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई के साथ बेरहमी से कर दी मारपीट

बैराड़। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढदा गांव कि है जहां जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई के साथ बेरहमी से मारपीट करकर दी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोवर्धन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी तीन भाइयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के आनुसार ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र प्रभुदयाल रजक बूढदा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय नें बताया कि सत्यभान रजक, गंगाराम रजक, रामनिवास रजक मेरे सगे भाई है। गंगाराम रजक शिवपुरी रहता है और सत्यभान एवं रामनिवास ग्वालियर रहते है। हमारे बीच जमीन के बटवारे के ऊपर से बिबाद चल रहा है।
मैने अपने परिवार के साथ गांव में ही रहकर हम चारों भाइयो के हिस्से की जमीन को मैने जैसे तैसे कृषि योग्य बनाया है। फसल निकलने के बाद मेरे तीनों भाई अपने हिस्से की फसल का बंटवारा लेते आ रहे हैं। बीते रोज मेरे तीनों भाइयों ने मुझे बनिया के बजरंग मंदिर पर फोन कर जमीन संबंधी चर्चा करने के लिए बुलाया।
जब में पर मेरी पत्नी किरन रजक मौके पर पहुंचा तो मुझसे मेरे तीनों भाई जमीन छोड़ने की बात करने लगे उनका कहना था कि में उस जमीन को सालों से करता हुआ आ रहा हूं। अब मैं वह जमीन छोड़ दूं। जब इस बार का विरोध मैने और मेरी पत्नी ने किया तो तीनों में मिलकर लाठी-डंडों से मेरी व मेरी पत्नी की मारपीट कर दी।
गांव के कुछ लोगों ने मुझे व मेरी पत्नी को बचाया। इसके बाद मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सत्यभान रजक, गंगाराम रजक, रामनिवास रजक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया।
