विवाहिता को बच्चे पैदा नहीं हुए,ससुरालजनों ने घर से निकाला, माता पिता भी रखने तैयार नहीं,जाऊं तो कहां जाऊं

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने ससुरालजनों पर घर से निकालने के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालजनों ने महज इस कारण से घर से निकाला है कि उसेे शादी के एक साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं हुआ। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रायश्री गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले फतेहपुर शिवपुरी निवासी प्रिन्स कुशवाह के साथ आपसी सहमति व राजीखुशी में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही उसकी सा आनंदी कुशवाह व ससुर भगवान सिंह कुशवाह उसके साथ अनुचित व्यवहार करने लगे। मुझे संतान न होने के आक्षेप लगाये जाने लगे।
उसके बाद सावन में पति द्वारा उसे मायके में छोड़ दिया गया तभी से पति खुद लेने आ रहे हैं और ना उसे ससुराल आने दे रहे हैं। पीड़िता बताया कि उसके पति कहते हैं कि मेरे माता पिता तुझे घर पर रखने को तैयार नहीं है, इसलिये मैं भी तुझे नहीं ले जाउंगा। पीड़िता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने मांग की है।
