गढी बरौद से भरकर आ रही थी अवैध फर्शी, ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

शिवपुरी। वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्ती कर कार्यवाही की गई व उसके खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अन्य कार्यवाही की गई।

परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर बीट गढ़ीबरौद अ के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 990 से अवैध फर्शी पत्थर का परिवहन कर लाया जा रहा है जिस पर से तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी द्वारा टीम गठित कर एवं स्वयं मौके पर पहुंचकर बीट गढ़ीबरौद की तरफ से आ रहे एक आयशर 485 सिल्वर कलर के ट्रेक्टर का पीछा किया पीछा किया तथा पीछा करने के दौरान ट्रेक्टर चालक मय फर्शी पत्थर से भरे हुए ट्रेक्टर ट्रॉली सहित फोर लाइन पर सुरवाया के समीप छोड़कर भाग गया।

जिस पर से परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी द्वारा तत्काल पुलिस थाना सुरवाया से पुलिस बल की सहायता लेकर वन अमले के साथ अवैध रूप से परिवहन कर रहे फर्शी पत्थर के ट्रेक्टर को मौके से जप्त कर शासकीय कार्यवाही की गई हैं। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सहायक भूपेंद्र वर्मा, वनरक्षक वीर सिंह, बाबूलाल नरवरिया, हेमराज शाक्य, मनीष उपाध्याय तथा शौकत अली एवं थाना प्रभारी सुरवाया रामेंद्र चौहान की भूमिका सराहनीय रही। जिन्होंने कार्रवाई के दौरान तत्काल पुलिस बल उपलब्ध कराया।

इनका कहना है
जो भी व्यक्ति अवैध गतिविधि में लिप्त पाया जाएगा उन पर वन विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध उत्खनन, अवैध कटाई एवं वन भूमि पर अतिक्रमण में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने रात्रि को गश्ती हेतु टीम का गठन कर दिया गया है और रात्रि में गश्त जारी रहेगी तथा इसी प्रकार कार्रवाई की जावेगी।
गोपाल सिंह जाटव, वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *