सहाब! गेंहू के भुगतान के 12 लाख नहीं मिले, अगर भुगतान नहीं हुआ तो कर लेगा सुसाईड

खनियांधाना। जिले के खनियांधाना तहसील के ग्राम भरसूला के रहने वाले ओमकार लोधी पुत्र हरप्रसाद लोधी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की है कि उसके गेहूं भुगतान के 12 लाख रूपए विवेक लोधी और वासुदेव लोधी पुत्रगण सीताराम लोधी निवासी ग्राम रखौरा से दिलवाए जाएं।

उसने गेहूं आरोपीगण को दिए थे, लेकिन वे उसके दिए गए 600 क्विंटल गेहूं का लगभग 12 लाख रूपए का भुगतान लगभग एक साल से नहीं कर रहे हैं जबकि वह कई बार कई स्थानों पर आवेदन दे चुका है। उसने अल्टीमेटम दिया है कि यदि उसका भुगतान नहीं दिलाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। आरोपियों ने उसे एक लाख रूपए का चैक भी दिया था, लेकिन वह चैक भी बाउंस हो गया है।

फरियादी ओमकार लोधी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसने 20 अप्रैल 2021 से अपना गेहूं विवेक लोधी और वासुदेव लोधी को देना शुरू किया। उसने 30 अप्रैल 2021 से 28 जून 2021 तक आरोपियों को 2472 क्विंटल गेहूं दिया जिसका मूल्य लगभग 48 लाख रूपए है। आरोपियों ने उसे 36 लाख रूपए अभी तक दिए हैं तथा गेहूं के 12 लाख रूपए उसे अभी लेना है, परंतु उन्होंने अक्टूबर 2021 के बाद उसे शेष 12 लाख रूपए देने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत वह पुलिस और प्रशासन से भी कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *