चायना शर्मा हत्याकांड: 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली,एसपी घटनास्थल पर पहुंचे,कडी जोडने में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड की है। जहां बीते रोज दिन दहाडे क्योस्क संचालक अजय शर्मा की पत्नि की मौत के मामले को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले में यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि इस हत्याकाण्ड के पीछे की बजह लूट है और लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या की गई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आरोपीयों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। हांलाकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है। परंतु पुलिस जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी की बात कह रहे है।
इस मामले में बैराड थाना पुलिस ने शक के आधार पर स्मैक के तस्करों को भी राउण्डअप किया है। जिसमें पुलिस इस आरोपीयों से पूछताछ कर कडी जोड रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। थाना प्रभारी नवीन यादव अब इस स्मैक तस्करों से इस कडी को जोडकर पूछताछ कर क्लू निकालने में लगी हुई है।
क्या है मामला
दरअसल बीते रोज जिले के बैराड़ कस्बे के पुराना थाना के पास रहने वाली चायना शर्मा उम्र 35 साल का पति सुबह अपने घर से ककरौआ गांव स्थित कियोस्क सेंटर पर चला गया था। दोनों बच्चे स्कूल गए थे। महिला ने 12:29 बजे पति को दिनेश शर्मा के यहां से निमंत्रण देने आए अनजान युवक से बात कराने फोन लगाया था। जैसे ही महिला ने निमंत्रण देने आए अज्ञात युवक को मोबाइल दिया, फोन डिस्कनेक्ट हो गया। दोपहर 1:10 पर अजय शर्मा ने वापस अपनी पत्नी को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। शंका होने के बाद अजय शर्मा ने अपने पड़ोसी को घर भेजा। वहां महिला बेहोश पड़ी मिली। उसके गले पर चोट के निशान मिले थे।
इस मामले को लेकर कल परिजनों ने लाश को थाने के आगे रखकर जमकर हंगामा भी किया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में परिजनों को 24 घंटे में आरोपीयों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था। इस मामले में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जिससे स्पष्ट हो सके कि इस हत्याकांड के पीछे की बजह क्या है।