एक साल पहले ASI पर ब्लैकमेल का आरोप: ग्वालियर में कार्यवाही हुई तो शिकायत करने चला आया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने साथ एक साल पहले हुई ब्लैकमेल की घटना के मामले में एक युवक ने शिवपुरी में पदस्थ एक एएसआई पर ब्लैकमेल कर 15 लाख रूपए ऐंठने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी है। उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए सुजान सिंह पिता गोवर्धन तंवर उम्र 28 साल ने बताया है कि वह चरवाहा राजस्थान के झालावाड़ जिले का निवासी है। सुजान तंवर ने बताया कि वह भेड़ों का व्यापार करता है। काम के सिलसिले में शिवपुरी जिले में आया था। अपने 2 साथियों के साथ वह 1 सितंबर 2022 में सिंहनिवास के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान मेरे वाहन को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस वाहन में एएसआई प्रवीण त्रिवेदी और कुछ पुलिस कर्मी बैठे हुए थे। इसके बाद एएसआई प्रवीण त्रिवेदी हमें पकड़कर पुरानी जेल के पीछे बने एक आवास पर ले गए थे। उन्होंने हमें हथकड़ी पहनाकर दो दिनों तक बंद करके रखा था। मारपीट भी की।

साढ़े 4 लाख नकद लिए, बाकी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए
एएसआई प्रवीण त्रिवेदी ने हमें अफीम के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। 15 लाख रुपए मांगे। हमें छोड़ने से पहले एएसआई प्रवीण त्रिवेदी ने साढ़े 4 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी के रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। यह पैसे उन्होंने किसी सुफियान खान के खाते में डलवाए थे। पीडित ने बताया है कि वह एक साल से इस मामले में कोई शिकायत नहीं कर रहा था उसे डर था कि उसके खिलाफ यह कार्यवाही कर सकते है। परंतु उसने अखबार में खबर पढी कि ग्वालियर आईजी ने ऐसी ही एक कार्यवाही की है तो मेने इस मामले की शिकायत की है।

इनका कहना है
यह मामला एक साल पुराना है। फिर भी हम जांच करा रहे हैं। एसडीओपी शिवपुरी को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगें, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
रघुवंश सिंह भदौरिया,एसपी शिवपुरी।

यह मामला क्या है न तो में इस युवक को जानता और न ही यह कौन है और क्यों आरोप लगा रहा है यह नहीं पता,अब इस मामले की शिकायत टीम ने की है तो हमारे वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे है। जांच में स्पष्ट हो जाएगा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
प्रवीण त्रिवेदी,एएसआई शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *