डॉ वीरेन्द्र रघुवंशी के बिगडे बोल: 181 पर शिकायत कर दी तो बोले कि मेरा ल….. कटवा देना

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा से आ रही है। जहां एक पशु चिकित्सक का आॅडियों वायरल हो रहा है। इस आॅडियों में यह चिकित्सक खुलेआम गाली देते हुए नजर आ रहा है। इस मामले की सूचना अब जिला अधिकारी के पास भी पहुंच गई है अब वह इस मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग रहे है।
कोलारस तहसील के कुल्हाड़ी गांव के रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को कलेक्टर से लुकवासा पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि अपनी समस्या का निदान न होने के चलते उसने 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात से भड़के पशु चिकित्सक ने उसे फोन पर गाली गलौज सहित अभद्रता की।
कुल्हाड़ी गांव के रहने वाले देशपाल यादव ने बताया कि मेरी गाय पूर्व में लंबी वायरस से ग्रसित थी जिसके उपचार के लिए मैंने चलित पशु चिकित्सालय के नंबर 1962 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन चलित पशु चिकित्सालय मेरी गाय को देखने गांव नहीं आया। इसके बाद मैंने पशु चिकित्सक वीरेंद्र रघुवंशी से फोन पर गाय को देखने की बात कही थी। इसके बाद डॉक्टर गाय को देखने गांव नहीं पहुंचे। गाय की परेशानी को देखते हुए मैंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर दी थी।
जिससे पशु चिकित्सक डॉ वीरेंद्र रघुवंशी ने मुझे सोमवार दोपहर फोन कर मेरे साथ गालीगलौज करते हुए अभद्रता की। डॉक्टर का कहना था कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने से उसका कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है। इसी बात की शिकायत को लेकर आज में कलेक्टर के पास पहुंचा हूं।
इस मामले में पशु चिकित्सक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि किसी कारण बस में देशराज की गाय को देखने उसके गांव नहीं जा सका था। मेरे द्वारा ही चलित पशु चिकित्सालय के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी देशपाल को दी गई थी। लेकिन उसने 181 पर दर्ज कर दी। मदद के बाद भी शिकायत दर्ज करने के बारे में जब में देशपाल को फोन पर बात कि तब मेरी हल्की जुबान फिसल गई थी।
इनका कहना है
यह आडियों मेरे पास भी आया है। डॉ का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है,मेने इसे नोटिस जारी कर बुलाया है,इस तरह की अशोभनीय गाली देना एक जिम्मेदार डॉक्टर के लिए अच्छा नहीं है। हम जांच करा रहे है,जांच के बाद कार्यवाही करेंगे।
एमसी तमोरी,उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग शिवपुरी।