कांग्रेसी और भाजपा नेता खुलेआम जंगल को कर रहे है खोखला ,रक्षक भी बने बैठे है पार्टनर

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। इन दिनों जिले में भ्रष्टाचार खुलेआम जारी है। यहां अधिकारी कर्मचारी मिलकर शासन को चूना लगाने में लगे हुए है। एक और फोरेस्ट के कर्मचारी जंगल में गाद लेने जाने बाले आदिवासीयों तक को नहीं छोडते दूसरी और उन्हें कार्यवाही की जद में लेकर कार्यवाही करते है। दूसरी और भाजपा और कांग्रेस ने नेता यहां जंगलों में ब्लास्ट कर जंगल को छलनी करने में जुटे हुए है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई ने कर रखा है पार्टनर
इस जंगल की अगर बात करे तो अर्जुनगवां के साथ साथ केनवाया क्षेत्र में भी लाल पत्थर की खदान को इन माफियाओं ने चिन्हित कर यहां से खुलेआम उत्खनन कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस खदान को पोहरी विधानसभा से एक पूर्व विधायक के भाई ने लीज करा रखी है। इस खदान में फोरेस्ट क्षेत्र से कोई परेशानी नहीं आए जिसके चलते एक रेंजर को भी उन्होेंने पार्टनर बना लिया है। अब रक्षक ही भक्षक बने हुए तो फिर कार्यवाही की तोे कोई गुंजाईस भी नहीं है।

कैसे होता है यह माफियाओं का खेल
दरअसल राजस्व विभाग की जमींन पर यह माफिया लीज करा लेते है। उसके बाद इस लीज से पत्थर का उत्खनन किया जाता है। परंतु शिवपुरी में हालात यह है कि यहां माफिया लीज कही की कराते है वहां तो पत्थर का उत्खनन करते करते जमींन को बडे बडे गड्डों में तब्दील कर दिया है। जिसके चलते अब यहां से उत्खनन करने की जगह ही नहीं बची। जिसके चलते यह माफिया अब सर्वे नंबर बदलकर फॉरेस्ट की जमींन में घुसते है और यहां खुलेआम विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से जंगल को खोखला कर रहे है।

इनका कहना है
आप जो क्षेत्र बता रहे है इस क्षेत्र में हमारा उडनदस्ता घूमता रहता है। हमारी टीम लगातार इस क्षेत्र में कार्यवाहीयां करती रहती है। अब आप रेंजर के पार्टनर होने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। हम इसकी जांच कराते है।
सुधांशु यादव,डीएफओं शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *