पत्नि और बच्चों के साथ घर बापस जा रहा था युवक,ट्रॉली में पीछे से जा घुसा,युवक की मौत,बच्ची की हालात नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर मंडी के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बाईक सबार एक ट्रॉली में जा घुसा। जिसके चलते युवक की बाईक ट्रॉली में पीछे से जा घुसा। इस हादसे में ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र मुकुंद जाटव उम्र 50 साल अपनी पत्नि और बच्चे के साथ करैरा से अपने गांव बडी बामौर अपनी बाईक से जा रहा था। तभी मंडी के पास वह अपनी बाईक को आॅवर ट्रैक कर रहा था। तभी सामने से ट्रक आ गया। ट्रक से बचने के बचने के लिए उसने बाईक को घुमाया और वह सीधे एक ट्रॉली में जा घुसा। जिससे पति पत्नि और दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र मेें भर्ती कराया। जहां पति और बच्ची की हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। इस हादसे में पति ने अस्पताल में दम तोड दिया। जबकि उसकी बेटी जयदेवी उम्र 5 साल की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।