छाछ समझकर 60 साल के बुजुर्ग ने पी ली ​इल्ली मारने की दबाई,अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरगार गांव से आ रही है जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने छाछ समझकर टमाटर में इल्ली मारने वाली दवा को पी लिया। तबियत बिगड़ने के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार खोरगार के रहने वाले 60 साल के ज्ञानी जाटव ने बताया कि उसे घबराहट हो रही थी। इसके चलते उसने घर पर बाल्टी में घुली रखी टमाटर में डालने वाली इल्ली मारने की दवा को छाछ समझकर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग ज्ञानी ने बताया कि हाल ही में उसने अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाया। जिससे उसे कम दिखाई दे रहा है। हालांकि, मेरी आंखों में चश्मा भी लगा है। वह भी अब काम नहीं कर रहा।

इसी के चलते जहरीली दवा मुझे छाछ समझ आई और मैने उसे पी लिया। बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *