बडी खबर: तहसीलदार कार्यालय बना अखाडा, रिश्वत मांग रहा था तहसील का बाबू,वकील से अभ्रदता,वकील ने पीट दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां अब तहसील कार्यालय अखाडा बन गई है। यहां बीते रोज एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू की एक वकील ने जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत बाबू ने सिटी कोतवाली में की है जहां पुलिस ने बाबू की शिकायत पर वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले को लेकर अब वकील भी बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अडे हुए है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज वकील अटल समाधिया किसी काम से तहसील कार्यालय में गए हुए थे। अटल समाधिया ने बताया है कि वहां शासकीय फाइल खोजने के एवज में कार्यालय में पदस्थ बाबू राजेन्द्र राय ने उसने रिश्वत की मांग की। जिसके चलते उन्होंने रिश्वत देने से ​इंकार किया तो बाबू गाली गलौच करने लगा और इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

इस मामले में बाबू राजेन्द्र राय ने शिकायत की है कि उसके कार्यालय में आकर वकील अटल समाधिया ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने बाबू की शिकायत पर वकील के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

इस एफआईआर की सूचना पर न्यायालय से वकील एकजुट होकर थाने जा पहुंचे और वहां बाबू के खिलाफ क्रॉस एफआईआर की मांग कर रहे है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। खबर लिखे जाने तक बकील कोतवाली में ही डटे हुए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *