चुनाव आचार संहिता से पहले कलेक्टर ने 5 आरोपीयों को किया जिला बदर,एक को थाने में किया अटैच

शिवपुरी। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है। शिवपुरी का प्रशासन भी एक्शन मूड में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते आज शिवपुरी कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया की अनुशंसा पर 5 आरोपीयों को 6 माह के लिए जिला बदर किया है। साथ ही एक आरोपी को थाना अटैच किया है।
इन्हें किया है जिला बदर
- कल्लू उर्फ मोहन पुत्र सीतराम यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम निचरौली थाना करैरा जिला शिवपुरी (म.प्र.)
- रवि शाक्य पुत्र मातादीन शाक्य उम्र 46 साल निवासी नट के नीम के पास घोसीपुरा थाना फिजीकल जिला शिवपुरी (म.प्र.)
- अजय कुमार भोला पुत्र अशोक भोला उम्र 31 साल निवासी एबी रोड़ बाबू क्वानर्टर पुलिस के पास शिवपुरी (म.प्र.)
- रामनिवास पुत्र भारतसिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
- सिकंदर उर्फ सिक्कूत पुत्र शमद उर्फ सब्बउन खान उम्र 40 साल निवासी काली माता मंदिर के पास तलैया मोहल्ला् पुरानी शिवपुरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
इसके साथ ही बंटी उर्फ राजेन्द्र पुत्र दशरथ गुर्जर उम्र 45 साल निवासी पुरानी मगरोनी नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.) को थाने अटैच किया है।
Advertisement
